छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज 26 दिसम्बर को राजधानी रायपुर में आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज राजधानी में शिक्षा विभाग द्वारा वीर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल होंगे। इसके बाद सीएम विष्णु देव शंकर नगर रायपुर में छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी द्वारा आयोजित वीर बाल दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मीडिया की माने तो, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय वीर बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री के राजधानी स्थित निवास पहुंना में साहसी बच्चों का सम्मान किया जाएगा। वहीं, प्रदेश के सभी पंजीकृत बाल देखरेख संस्थाओं में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का प्रसारण किया जाएगा। इस खास मौके पर केन्द्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा बनाई गई ऑडियो-विजुअल की स्क्रीनिंग के साथ ही वीर बाल दिवस पर आधारित डिजिटल प्रदर्शनी का आयोजन होगा। जानकारी के लिए बता दें कि, गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों के सर्वाेच्च बलिदान और साहस की स्मृति में पूरे देश के साथ छत्तीसगढ़ में भी 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें