कोरबा निवासी और वरीष्ठ BJP नेता केदारनाथ अग्रवाल के साथ उनका परिवार एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गया। मीडिया की माने तो, केदारनाथ अग्रवाल अपनी पत्नी, पोती और ड्राइवर के साथ शादी समारोह में शामिल होने कटघोरा गए हुए थे। वहां से वापसी के दौरान उनकी कार दर्री स्थित सीएसईबी कॉलोनी के नजदीक जूनियर क्लब के पास दूसरी कार से टकरा गई। वरिष्ठ नेता केदारनाथ अग्रवाल समय बाल-बाल बच गए।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में देर रात दो कार में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हुई। हादसा इतना खतरनाक था की दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। दोनों गाड़ियों के टकराते ही एयर बैग खुल गए जिससे कार में बैठे लोग बाल-बाल बचे। जिन गाड़ियों का एक्सीडेंट हुआ उसमें से एक कार BJP वरिष्ठ नेता केदारनाथ अग्रवाल की है। नेता समेत गाड़ी में सवार अन्य सभी सलामत हैं। हादसे में सभी को थोड़ी बहुत चोटें आई है, घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। यह दुर्घटना दर्री थाना क्षेत्र में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही दर्री पुलिस पहुंची मौके पहुंची और दोनों वाहनों को क्रेन के माध्यम से दर्री थाना पहुंचा गया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें