रायपुर: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में सीएम विष्णुदेव साय ने चार दिवसीय राष्ट्रीय किसान मेले की शुरुआत की है। धान का कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ में इस मेले से किसानों को कई फायदे होने की उम्मीद सीएम ने जताई है। किसान मेले के शुभारंभ के मौके पर प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम सहित कई बड़े नेता और मंत्री मौजूद थे।
कृषि प्रदर्शनी किसानों के फायदेमंद: सीएम साय ने राष्ट्रीय किसान मेले के शुभारंभ के मौके पर कहा कि यहां आयोजित कृषि प्रदर्शनी छत्तीसगढ़ के एग्रीकल्चर डेवलपमेंट में मील का पत्थर साबित होगी। प्रदेश धान उत्पादक होने के साथ साथ कई और फसलों के उत्पादन में आगे बढ़ रहा है। इस तरह की प्रदर्शनी से किसानों को ज्यादा से ज्यादा फायदा होगा. प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि “आज हमारे यहां जो राष्ट्रीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी का आयोजन हुआ है। उसमें देश ही नहीं बल्कि दूसरे प्रदेश के किसान भी पहुंचे हुए हैं। जो एग्रीकल्चर के सेक्टर में महारत हासिल किया है। इससे किसानों को ज्यादा से ज्यादा फायदा होगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें