जबलपुर : फार्चुनर कार में ढ़ुल रही थी अवैध शराब, पुलिस ने पकड़ा

0
193

मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित बेलखेड़ा रोड पर पुलिस ने 40 लाख की फार्चूनर कार को रोककर लगभग 1 लाख 13 हजार रुपए की अवैध शराब जब्त की है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस अब कार सवार युवक की तलाश कर रही है, जो कार छोड़कर मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस सूत्रों के अनुसार, 12 अक्टूबर की रात विश्वसनीय मुखबिर से जानकारी मिली कि एक सफेद रंग की फार्चूनर क्रमांक एमपी 20 सीएच 0088 जबलुपर की ओर से ग्राम गुबराकला अवैध रूप से शराब लेकर आ रही है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान गुबराकला मोड़ पर दबिश दी गई। जहां जबलपुर की ओर से उक्त फार्चुनर आते दिखी, जिसका पीछा किया जो वाहन को शक्ति देवी माई मंदिर गुबराकला के पास छोड़कर भाग गया। मीडिया की माने तो, फार्चुनर की तलाशी लेने पर करीबन 35 कार्टून में 1750 पाव देशी शराब रखी मिली, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 13 हजार रूपये है। पुलिस ने कार सहित शराब जब्त कर चालक को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरु कर दिया है। पुलिस ने मामले में धारा 34, 2 के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here