जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास 41 राष्ट्रीय राइफल (मराठा एलआई) में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा लगाई गई है। मीडिया की माने तो, आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इसका अनावरण किया। इस दौरान सीएम शिंदे ने कहा कि यह गर्व की बात है कि है जम्मू-कश्मीर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा लगाई गई है। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्य मंत्री सुधीर मुनगंटीवार भी उपस्थित रहे। जब शिवाजी महाराज की प्रतिमा कुपवाड़ा पहुंची तो भारतीय सेना के जवानों का जोश देखने लायक रहा। इस प्रतिमा की आधारशिला इसी साल पड़वा के दिन कुपवाड़ा स्थित भारतीय सेना शिविर में रखी गई थी।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री शिंदे ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की। इस मुलाकात में महाराष्ट्र के वन, सांस्कृतिक मामलों और मत्स्य पालन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार भी उपस्थित रहे। इसके निर्माण के लिए शिवनेरी, तोरणा, राजगढ़, प्रतापगढ़ और रायगढ़ से मिट्टी और पानी लाया गया। यह प्रतिमा साढ़े दस फीट ऊंची है और जमीन से लगभग इतनी ही ऊंचाई पर 7 बाय 3 वर्ग में बनाई गई है। इस प्रतिमा का निर्माण ‘आमही पुणेकर फाउंडेशन’ और छत्रपति शिवाजी महाराज स्मारक समिति के सहयोग से किया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें