जम्मू-कश्मीर : कश्मीर के बांदीपोरा में मिले IED को सुरक्षाबलों ने किया नष्ट

0
176

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर सुरक्षाबलों ने आतंकी मंसूबों को नाकाम कर दिया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों को बांदीपोरा रोड के पास अहस्टिंगो क्षेत्र में एक IED मिला। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए आतंकियों ने इस आईईडी विस्फोटक को प्लांट किया था, ताकि जब भारतीय जवान इस रास्ते से गुजरे तो विस्फोट किया जा सके। हालांकि, सुरक्षाबलों ने आतंकियों के इस मंसूबों पर पानी फेर दिया और आईईडी का पता लगा लिया।

मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार, आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में लगातार साजिशें रच रहे हैं। किन्तु सुरक्षाबल पूरी तरह चौकन्ने रहते हैं। यही कारण है कि आतंकवादियों के मंसूबों को एक बार फिर सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है। सुरक्षाबलों ने जम्मू कश्मीर में बांदीपोरा रोड के अहस्टिंगो क्षेत्र से 18 किलो आईईडी बरामद किया है। आईईडी को नष्ट करने के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here