मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एक बार फिर आतंकियों और सेना के जवानों के बीच मुठभेड़ हुई है। यह मुठभेड़ कमकारी इलाके में हुई। इस मुठभेड़ को लेकर सेना की तरफ से बयान आया है। सेना ने अपने बयान में कहा कि नियंत्रण रेखा पर मच्छल सेक्टर के कामकारी में एक अग्रिम चौकी पर अज्ञात कर्मियों के साथ गोलीबारी हुई है। एक पाकिस्तानी व्यक्ति मारा गया है जबकि हमारे दो सैनिक घायल हुए हैं और उन्हें निकाल लिया गया है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार,आतंकियों के एक समूह को भारतीय क्षेत्र में घुसने में पाकिस्तानी सेना की बॉर्डर एक्शन टीम मदद कर रही थी। तभी सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों का आतंकियों से सामना हुआ। इसमें सेना के 2 जवान घायल हो गए। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। आशंका जताई जा रही है कि कुछ आतंकी जंगल की तरफ भाग गए हैं। जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ हफ्तों से जम्मू-कश्मीर के किसी न किसी जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। सेना ने हाल में ही LOC पर घुसपैठ की कई कोशिशों को नाकाम भी किया था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें