मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले में एक भीषण हादसा हो गया। यहां सेबों से लदे एक ट्रॉलर के अनियंत्रित होकर सड़क पर उलट जाने से चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग करिश्माती तौर पर जिंदा बच गए। घटना जिले के पोमई इलाके की है। जानकारी के अनुसार घटना वीरवार देर रात उस समय घटी जब सेबों से लदा एक ट्रॉलर जेके 03पी-0505 चालक के नियंंत्रण से बाहर होकर सड़क पर उलट गया। जानकारी के अनुसार ट्रॉलर के चालक के नियंत्रण से बाहर होने के दौरान ही उसमें वार दो लोगों ने कूद कर अपनी जान बचा ली लेकिन चालक व ट्रॉलर में सवार एक अन्य व्यक्ति ऐसा नही कर पाए और वह ट्रॉलर में ही फंसे रह गए।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुघर्टना की खबर फैलते ही स्थानीय लोग, पुलिस व सीआरपीएफ वहा पहुंचे और बचाव प्रयास शुरू किया। तकरीबन दो घंटों की मशक्कत के बाद ट्रॉलर में फंसे दोनों लोगों को क्षतिग्रस्त हो चुके ट्रॉलर से बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन गंभीर रूप से घायल हुए दोनों व्यक्तियों ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दया। उनकी पहचान 42 वर्षीय रियाज अहमद राथर व 36 वर्षीय मुख्तार अहमद इट्टू दोनों कुलगाम के गोपालपोरा इलाके के निवासी हैं,के तौर पर हुई है। पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की है और तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें