सुरक्षा बलों ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बारामूला जिले के उरी सेक्टर में तड़के आतंकवादियों ने घुसपैठ की कोशिश की लेकिन सतर्क जवानों ने इसे विफल कर दिया। इसके साथ ही पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। जानकारी के अनुसार, उरी सेक्टर में सीमापार से घुसपैठ का प्रयास किया गया। उसे सुरक्षाबलों ने नाकम कर दिया है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, संबधित अधिकारियों ने बताया कि जिस इलाके में यह मुठभेड़ हुई है, वह पाकिस्तानी सेना की सीधी फायरिंग रेंज में है, इसलिए घुसपैठियों के मारे जाने या उनके वापस भागने की तत्काल पुष्टि नहीं की जा सकती। जवानों ने पूरे इलाके की घेराबंदी जारी रखी हुई है और सावधानीपूर्वक आगे बढ़ते हुए तलाशी ली जा रही है। उत्तरी कश्मीर में बीते 10 दिनों में आतंकियों की घुसपैठ का यह दूसरा मामला है। इससे पूर्व 3 मई बुधवार को आतंकियों ने मचछल सेक्टर में घुसपैठ का प्रयास किया था। जवानों ने इसे नाकाम बनाते हुए दो घुसपैठियों को मार गिराया था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें