जम्मू-कश्मीर में कठिन सर्दियों का दौर खत्म, अब बर्फबारी के आसार नहीं

0
17
जम्मू-कश्मीर में कठिन सर्दियों का दौर खत्म, अब बर्फबारी के आसार नहीं

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कश्मीर में जारी 20 दिवसीय चिल्लेखुर्द भी शुष्क मौसम के बीच अपनी पारी का समापन करेगा। मौसम विभाग की मानें तो 16 से 20 फरवरी तक घाटी के मौसम में विशेष परिवर्तन नहीं आएगा। श्रीनगर समेत अधिकांश इलाकों में दिनभर धूप छाई रहने से ठंड से लोगों को राहत मिली। उधर, न्यूनतम तापमान के लगातार जमाव बिंदु शून्य से नीचे बने रहने के चलते रात में ठंड अधिक है। जम्मू में मौसम में बदलाव आया है। सुबह और शाम ठंड में काफी सुधार आया है। दिनभर तेज धूप गर्मी जैसा अहसास देने लगी है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मुख्तार अहमद ने कहा कि 20 दिवसीय चिल्लेखुर्द (कम तीव्रता वाली ठंड) 20 फरवरी को अपनी पारी समाप्त कर रहा है। 21 फरवरी से 10 दिवसीय चिल्लेबाइच (बिल्कुल कम ठंड) पारी शुरू कर रहा है। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान -1.2, काजीगुंड में -2.4, पहलगाम में -4.5,कुपवाड़ा में -3.0, कोकरनाग में -0.4, गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान -3.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जबकि जम्मू में अधिकतम तापमान 23.7 और न्यूनतम तापमान 6.7 दर्ज किया।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उधर, कठुआ पिछले करीब तीन माह के दौरान क्षेत्र में इस बार पर्याप्त वर्षा न होने के कारण किसानों की फसलें सूखने के कगार पर आ गई हैं। जिससे चिंतित किसान इस समय सिंचाई विभाग द्वारा कराये जा रहे मरम्मत व सफाई के लिए कार्य के बीच नहरों में बंद किए पानी को छोड़ने की मांग करने लगे हैं। शुक्रवार जिला मुख्यालय पर राजबाग क्षेत्र के किसानों का प्रतिनिधिमंडल डीसी कार्यालय पहुंचा।जिसमें शामिल किसान सरदार अमरजीत सिंह ने बताया कि इस बार वर्षा कम होने से गेंहू की फसल सूखने के कगार पर आ गई है,ऐसे में अगर एक सप्ताह के बीच सिंचाई नहीं होती है तो उनकी फसल बर्बाद हो जाएगी और उन्हें भारी नुकसान होगा। ऐसे में नहराें में पानी छोड़ने से होने वाले नुकसान उसे बच सकते हैं।इसलिए सिंचांई विभाग को नहरों में जल्द पानी छोड़ने के निर्देश दिए जाएं,डीसी ने उनकी समस्याओं को देखते हुए 20 फरवरी तक नहर में पानी छोड़ने का आश्वान दिया है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here