जम्मू कश्मीर में लगातार बारिश के कारण कई जिलों में स्‍कूलों को बंद करना पड़ा

0
195

केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में लगातार बारिश के कारण कई जिलों में स्‍कूलों को बंद करना पड़ा है।  रियासी, रामबन, किश्तवाड़ और डोडा जिलों में मूसलाधार बारिश के कारण आज स्‍कूल बंद हैं। इन जिलों के प्रशासन ने लोगों को परामर्श जारी कर चिनाब नदी और अन्य नालों के पास अनावश्यक रूप से न जाने की सलाह दी है। लोगों को जम्मू-श्रीनगर राष्‍ट्रीय राजमार्ग-44 और बटोटे-डोडा-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग राष्‍ट्रीय राजमार्ग-244 पर भी न जाने को कहा गया है क्‍योंकि तेज वर्षा के कारण इन मार्गों पर कई जगह चटटानें गिरने से रास्‍ते अवरूद्ध हो गये हैं। प्रशासन ने डोडा जिले के कई इलाकों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है और आपात स्थिति में सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये हैं। मौसम विभाग ने आज वर्षा में कमी होने और मौसम में सुधार की संभावना व्‍यक्‍त की है।

 

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here