जम्मू-कश्मीर: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू में राजौरी जिले के दस्सल इलाके में मुठभेड़ की खबर सामने आई है, जिसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। यह ऑपरेशन शुक्रवार (2 जून) तड़के शुरू हुआ था। मीडिया की माने तो इसके साथ ही दो से तीन आतंकियों को घेरे जाने की भी खबर है।
मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकरी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस बार ये मुठभेड़ राजौरी जिले में हो रही है। इसमें दो से तीन आतंकियों के घेरे जाने की खबर है। वहीं एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है। दरअसल, शुक्रवार तड़के सुरक्षाबलों को खबर मिली कि राजौरी के दस्सल इलाके में आंतकी छिपे हुए हैं, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #JammuKashmir #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें