जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA का एक्शन देखने को मिला है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, घाटी के शोपियां और राजौरी जिले के कई क्षेत्रों में एनआईए ने छापेमारी की है। मीडिया की माने तो, यह छापेमारी आतंक से संबंधित मामलों को लेकर की गई है। इससे पहले टेरर फंडिंग को लेकर भी NIA ने कई स्थानों पर छापेमारी की थी।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार, नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने मंगलवार को टेरर फंडिंग से जुड़े मामले में जम्मू-कश्मीर के करीबन 8 जिलों में छापेमारी की है। जांच एजेंसी ने राजौरी, पुंछ, जम्मू, श्रीनगर, पुलवामा, बडगाम, शोपियां और बांदीपोरा जिलों में कई ठिकानों की तलाशी ली।
मीडिया की माने तो, जम्मू-कश्मीर में इस समय आतंकी संगठन पैसे की भारी किल्लत का सामना कर रहे हैं। यही कारण है कि अब सीमा पार से आतंक फैलाने के लिए फंडिंग के अलग-अलग रास्ते खोजे जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में आतंक फैलाने के लिए बाहरी देशों से पैसा लाकर आतंकियों तक पहुंचाया जा रहा है।