जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों की कामयाबी, बैंक मैनेजर के हत्यारे समेत 2 आतंकी ढेर

0
263

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। सुरक्षाबलों ने शोपियां के कांजीलर इलाके में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े 2 आतंकवादी मार गिराए हैं।

कश्मीर के आईजीपी द्वारा बताया गया कि इस एनकाउंटर में मारे गए एक आतंकी की पहचान शोपियां के जान मोहम्मद लोन के रूप में हुई है। इनमें से एक वही आतंकी था जो हाल ही में कुलगाम स्थित बैंक मैनेजर की हत्या में शामिल था। ज्ञात हो कि विजय कुमार राजस्थान के हनुमानगढ़ के मूल निवासी थे और कुलगाम के मोहनपुरा में बैंक मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। आतंकियों ने बैंक में घुसकर उन्हें गोलियां मारी थीं।

ज्ञात हो कि विगत दिनों आतंकियों ने 31 मई को कुलगाम में एक महिला टीचर रजनीबाला की भी हत्या कर दी थी। जम्मू-कश्मीर में आतंकी लगातार टारगेट किलिंग कर रहे थे। इस स्थिति में बैंक मैनेजर की हत्या में शामिल आतंकी का मारा जाना सेना की तरफ से एक संदेश है कि आतंक फैलाने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here