जम्मू के सिदड़ा में विस्फोटक सामग्री की सूचना पर मची दहशत, सुरक्षाबलों ने चलाया तलाशी अभियान

0
13
जम्मू के सिदड़ा में विस्फोटक सामग्री की सूचना पर मची दहशत, सुरक्षाबलों ने चलाया तलाशी अभियान

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू के सिदड़ा इलाके में तिरुपति बालाजी के मंदिर के साथ लगते जंगल में आतंकियों द्वारा विस्फोटक सामग्री छुपाए जाने की सूचना पर जम्मू पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने जंगल के इलाके के साथ जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और सैन्य छावनी के आसपास के इलाके को खंगाला। पुलिस के साथ बम निरोधक दस्ते और डाग स्कवाड भी मौजूद रहे। करीब पांच घंटे तक तलाशी अभियान चलाने के बाद वहां से कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। जिसके बाद इस अभियान को बंद कर दिया गया। हालांकि, एहतियात के तौर पर वहां जवानों को तैनात कर दिया गया, ताकि संदिग्ध लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। जम्मू पुलिस को सूचना मिली कि सिदड़ा इलाके के जंगल में संदिग्ध देखे गए हैं। संभवत: वहां कोई संदिग्ध वस्तु जैसे विस्फोटक को वहां छुपाया गया होगा। जिसके बाद रविवार सुबह जम्मू पुलिस के आतंक विरोधी दस्ते स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, एसपी रुरल जम्मू बृजेश शर्मा, एसएचओ नगरोटा परवेज सज्जाद टीमों के साथ वहां पहुंच गए।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस दौरान सीआरपीएफ की एक कंपनी को इस तलाशी अभियान में शामिल किया गया, ताकि जल्द से जल्द पूरे इलाके को खंगाला जा सके। इस दौरान पुलिस टीमों ने सिदड़ा इलाके में जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को भी खंगाला शुरू कर दिया। सुरक्षा बल यह सुनिश्चित कर रहे कि राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे कहीं आईईडी तो नहीं लगाई गई है। जब वहां से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली तो सुरक्षा बल अपने अपने शिविरों की ओर वापस लौट गए। घातक हथियारों से लैस जवान, डॉग स्कवाड और बम निरोधक दस्ते के साथ जब जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को खंगाल रहे थे तो वहां से गुजर रहे लोगों में दहशत फैल गई। वहां रहने वाले लोग इस बात को लेकर भयभीत हो गए कि कहीं आतंकी हमला तो नहीं हुआ है, लेकिन सुरक्षा बलों ने स्थानीय लोगों को शांत रहने को कहा। उन्हें बताया गया कि यह सामान्य ड्रिल की जा रही है। सिदड़ा इलाके में रविवार को सुरक्षा बलों द्वारा चलाया गया तलाशी अभियान पहली बार नहीं हुआ है। इससे पूर्व भी करीब छह माह पूर्व सुरक्षा बलों को वहां संदिग्ध लोगों की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसके बाद वहां तलाशी अभियान चलाया गया था। उस समय भी सुरक्षा बलों को कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि नहीं दिखी थी। सब डिवीजनल पुलिस आफिसर एसडीपीओ नगरोटा विनोद कुंडल ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों को वहां कोई सूचना मिली थी जिसके बाद वहां यह अभियान चलाया गया था, लेकिन इलाके को खंगालने के बाद वहां से कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here