मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज दोपहर करीब 12 बजे जयपुर के बड़ी चौपड़ पर मेट्रो फेज वन-सी के तहत 1450 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। 175 करोड़ लागत से टोंक रोड पर लक्ष्मी मंदिर चौराहे के पास बना अंडरपास सिग्नल फ्री प्रोजेक्ट, रामनिवास बाग में बनी अंडर ग्राउंड पार्किंग फेज-2 और आगरा रोड पर सिल्वन बायो डायवर्सिटी पार्क जनता को समर्पित करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गहलोत मेट्रो के फेज-1सी प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। ये ट्रैक बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर तक बनाया जाएगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जयपुर में आगरा रोड पर लगभग 113 हेक्टेयर जमीन पर सिल्वन पार्क बनाया गया है। इस प्रोजेक्ट का पहला फेज 2015 में और दूसरा फेज साल 2018 में पूरा किया था। इसमें 10 हजार से ज्यादा पेड़-पौधे लगाए गए हैं। इसे भविष्य में जयपुर के सेंट्रल पार्क की तरह विकसित किया जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें