भारत में तैयार हुई भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन, कोवैक्सीन को जर्मनी से मंजूरी मिल गई है। विगत कई दिनों से इस मंजूरी का इंतजार किया जा रहा था। जिसके बाद उन सभी लोगों को एक बहुत बड़ी राहत मिलेगी, जो जर्मनी की यात्रा करते हैं। यात्रा करने वाले भारतीयों को अब 1 जून से वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाने की जरूरत नहीं होगी। कोवैक्सीन को यह मंजूरी ट्रैवल के लिए दी गई है।
ज्ञात हो कि जिस भी वैक्सीन को कोई देश मंजूरी नहीं देता है, तो उसे लगाने वाले यात्रियों को कई सारे नियमों का पालन करना होता है। जिसमें कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट, कोरोना टेस्ट, क्वारंटीन जैसे आदि नियम शामिल हैं। जिससे लोगों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कोवैक्सीन लेने वाले लोगों को भी जर्मनी में ऐसी ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब मंजूरी मिलने के बाद से लोगों के लिए एक बहुत बड़ी राहत है।