रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल उन्होंने दावा किया है कि जर्मनी पर अभी तक कब्जा है और द्वितीय विश्व युद्ध में आत्मसमर्पण करने के बाद से अभी तक वह स्वतंत्र तौर पर फैसले नहीं ले पा रहा है। मीडिया सूत्रों की माने तो, व्लादिमीर पुतिन ने नोर्ड स्ट्रीम गैस पाइपलाइन में हुए विस्फोट को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में ये बात कही। रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि ‘सोवियत संघ ने जर्मनी पर कब्जा करने के एक समय के बाद अपनी सेनाओं को वापस बुला लिया था लेकिन जैसा कि सभी जानते हैं कि अमेरिका के साथ ऐसा नहीं है। वो अभी तक जर्मनी पर अपना कब्जा बरकरार रखे हुए है।’
मीडिया में आई खबर के अनुसार, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक साक्षात्कार में जर्मनी पर एक बड़ा बयान दिया है। पुतिन ने कहा कि जर्मनी पर अभी तक कब्जा है और द्वितीय विश्व युद्ध में आत्मसमर्पण करने के बाद से अभी तक वह स्वतंत्र तौर पर फैसले करने में असमर्थ है। व्लादिमीर पुतिन ने नॉर्ड स्ट्रीम गैस पाइपलाइन विस्फोटों के बारे में पूछे जाने के जवाब में यह टिप्पणी की।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें