जवाब दिए बिना बीच कॉन्फ्रेंस से चले गए राष्ट्रपति बाइडेन

0
346

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कई बार अपनी अजीबो-गरीब हरकतों और जवाबों को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन जाते हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को बाइडेन एक बार फिर चर्चा में आ गए। दरअसल, जब उनसे अमेरिकी बैंकों के हालात को लेकर सवाल किए जा रहे थे, ठीक उसी दौरान वे अचानक मंच से हटकर अपने कमरे में चले गए। गौरतलब है कि बाइडेन ने यह प्रेस कॉन्फ्रेंस सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के डूबने के मुद्दे पर सरकार का पक्ष रखने के लिए बुलाई थी।

मीडिया सूत्रों की माने तो, सिलिकॉन वैली बैंक क्राइसिस अमेरिकी सरकार के लिए परेशानी बनती दिख रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से सोमवार को इस क्राइसिस पर सवाल किया गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इतना ही नहीं वे इवेंट से उठकर चले गए। मीडिया के अनुसार, इससे पहले चीनी स्पाई बैलून घटना पर भी बाइडेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी। घटना के बारे में बताने के बाद जब बाइडेन से सवाल हुए, तब भी वे बिना जवाब दिए कॉन्फ्रेंस के बीच से चले गए थे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here