जस्टिस उदय उमेश ललित भारत के 49वें सीजेआई नियुक्त, निवर्तमान CJI एनवी रमना ने की थी सिफारिश

0
220

एक सरकारी अधिसूचना में बुधवार को कहा गया कि जस्टिस यूयू ललित को भारत का 49वां मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। जस्टिस यूयू ललित का पूरा नाम उदय उमेश ललित हैं और उन्हें क्रिमिनल लॉ का विशेषज्ञ माना जाता है।

मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जस्टिस यूयू ललित को देश का अगला मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। निवर्तमान मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने न्यायमूर्ति यूयू ललित के नाम की सिफारिश अपने उत्तराधिकारी के रूप में की थी। जिसके बाद उन्हें देश का 49वां मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। ज्ञात हो कि, एनवी रमना इसी महीने रिटायर हो रहे हैं।

मीडिया की माने तो, हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के तात्कालीन मुख्य न्यायाधीश एन. वी. रमना ने जस्टिस उदय उमेश ललित के नाम की सिफारिश उनके उत्तराधिकारी के रूप में की थी। शपथ लेने के बाद जस्टिस ललित भारत के 49वें मुख्य न्यायाधीश होंगे।

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here