जान्हवी कपूर की फिल्म ‘मिली’ का ट्रेलर आया सामने

0
200

जान्हवी कपूर की फिल्म ‘मिली’ का ट्रेलर सामने आ चुका है। एक बार फिर वे अपने नए अंदाज से लोगों का ध्यान खींचकर हैरान कर सकती हैं। उनकी फिल्म ‘मिली’ का ट्रेलर बड़ा विशेष और ध्यान खींचने वाला है। जान्हवी कपूर की फिल्म ‘मिली’ का पोस्टर सामने आने के बाद से ही यह चर्चा में थी। एक पोस्टर में वह लगातार गिरते टेंपरेचर में बदलते हालात दिखा रही थीं। इस पोस्टर ने लोगों के मन में उत्सुकता बढ़ा दी थी। इस फिल्म का ट्रेलर इतना जबरदस्त है कि इसके आते ही यह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। इसे देखकर लोग विस्मित हैं।

इस ट्रेलर में जान्हवी कपूर एक स्टोर कीपर की जॉब करती दिख रही हैं। लेकिन किसी कारण वो एक दिन गलती से कोल्ड स्टोर में फंस जाती हैं और जान्हवी ने कोल्ड स्टोर में फंसी ‘मिली’ का किरदार निभाया है। उनके द्वारा गिरते हुए तापमान में जो एक्टिंग की गई है, वो तारीफ के काबिल है।

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here