मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को जी-20 लीडर्स समिट में शामिल होने के लिए जोहान्सबर्ग पहुंचे हैं। पीएम मोदी का गौतेंग में वाटरलूफ एयर फोर्स बेस (एएफबी) पर पहुंचते ही पारंपरिक स्वागत किया गया। पीएम मोदी के स्वागत में कलाकारों ने सांस्कृतिक गीत और नृत्य पेश किए। यह अफ्रीका में हो रहा पहला जी-20 समिट है। भारत की प्रेसीडेंसी के दौरान 2023 में अफ्रीकन यूनियन जी-20 का मेंबर बना था। समिट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी, जोहान्सबर्ग में मौजूद कुछ लीडर्स के साथ बाइलेटरल मीटिंग कर सकते हैं। इसके बाद पीएम मोदी आईएसबीए के छठे समिट में भी शामिल होंगे। बता दें आईएसबीए – भारत, ब्राजील और साउथ अफ्रीका का एक तीन-तरफा ग्रुप है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर किए पोस्ट में लिखा, ‘साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में जी-20 समिट में शामिल होऊंगा। यह एक बहुत खास समिट है क्योंकि यह अफ्रीका में हो रहा है। वहां कई ग्लोबल मुद्दों पर चर्चा होगी। समिट के दौरान दुनिया के कई लीडर्स से मिलूंगा।’ पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं समिट में ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ और ‘एक धरती, एक परिवार और एक भविष्य’ के हमारे विज़न के हिसाब से भारत का नजरिया पेश करूंगा।यह समिट दुनिया के अहम मुद्दों पर बात करने का एक मौका होगा। उन्होंने आगे कहा कि इस साल की जी-20 समिट की थीम ‘एकजुटता, बराबरी और स्थिरता’ है। पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं पार्टनर देशों के लीडर्स के साथ अपनी बातचीत और समिट के दौरान होने वाले 6th IBSA समिट में हिस्सा लेने का इंतज़ार कर रहा हूं।’
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे



