आज से कोलकाता में जी-20 वित्तीय समावेशी सूचक से संबंधित कार्यकारी समूह की पहली बैठक शुरू होगी। सभी सदस्य देश, आमंत्रित देश और विश्व बैंक, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष तथा संयुक्त राष्ट्र जैसे आमंत्रित संगठन बैठक में हिस्सा लेंगे। मुख्य सत्र में वित्तीय समावेशन के लिए वैश्विक भागीदारी विषय पर चर्चा होगी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वित्त मंत्रालय में वित्तीय कार्य विभाग के सलाहकार चंचल सरकार ने पत्रकारों को बताया कि बैठक वित्तीय समावेशन के लिए डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को सुलभ बनाने पर चर्चा के साथ आरंभ होगी। परिचर्चा में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के 12 वित्तीय विशेषज्ञ भाग लेंगे। इसके अलावा नवाचार वित्तीय उत्पादों पर एक प्रदर्शनी भी आयोजित की जा रही है। कल पूर्ण बैठक होगी। इसके अलावा छात्रों में वित्तीय साक्षरता बढ़ाने के लिए एक विशेष संगोष्ठी आयोजित की गई है। इसमें विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के लगभग 2,000 विद्यार्थी भाग लेंगे।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सरकार ने कहा कि डिजिटल माध्यम से लेन-देन के बुनियादी ढांचे को विकसित करने, इससे अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने, विदेश भेजे जाने वाले धन पर प्रेषण शुल्क कम करने तथा मध्यम और लघु उद्यमियों को वित्तीय सहायता बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा।
Courtesy & Image source: newsonair.gov.in
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #G20 #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें