जीवन में क्रोध पर रखे नियंत्रण : प्रभारी मंत्री देवड़ा

0
7

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कल उप मुख्यमंत्री एवं देवास जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने जिला जेल में ‘’हमारी संस्कृति हमारी विरासत’’ की थीम पर आयोजित खेल प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सहभागिता कर विजेता महिला एवं पुरूष बंदियों को प्रमाण-पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किये।

प्रभारी मंत्री देवड़ा ने पुरूष बंदियों का कबड्डी खेल देखा। जेल-खेल वार्षिक प्रतियोगिता में ‘’हमारी संस्कृति हमारी विरासत’’ की थीम बंदियों द्वारा आकर्षक एवं मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। उप मुख्यमंत्री देवड़ा ने आकर्षक एवं मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर जिला जेल देवास टीम को 11 हजार रूपये का पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र वितरित किया।

उप मुख्यमंत्री देवड़ा ने कहा कि जीवन में क्रोध पर नियंत्रण रखे, क्रोध एक क्षण का होता है, लेकिन उसका पश्चाताप जीवन भर रहता है। क्रोध पर नियंत्रण जरूरी है। उन्होंने कहा कि जब भी क्रोध आये, उस स्थान को छोड़ दें। जेल में निरीक्षण के बाद जब भी जेल से बाहर निकलता हूं तो भावुक होकर निकलता हूं, बंदियों से बात करने पर पता चलता है कि उनके वहां आने का कारण क्रोध में किया हुआ कार्य है। क्रोध में किये गये कार्य का बाद में उन्हें पश्चाताप होता है।

उप मुख्यमंत्री देवड़ा ने कहा कि प्रदेश की जेलो में सकारात्मक एवं सुधारात्मक कार्य किये जा रहे है। जेलों में खेल गतिविधियां, प्रवचन का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बंदियों से कहा कि अपने जीवन में जो गलती की है उसका प्रायश्चित करें, जब सजा पूरी हो जाये तो वापस जाकर परिवार और समाज के साथ मिलकर अच्छे कार्य कर आगे बढ़े।

उप मुख्यमंत्री देवड़ा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सुधारात्मक दृष्टि से बहुत से कार्य किये गए। प्रदेश सरकार द्वारा ओपन जेल बनाई गई है। बंदियों को समाज में मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कार्य किये जा रहे है। उन्होंने बंदियों से कहा कि अपने जीवन में जो गलती की है, उसे सुधार कर जेल से वापस जाकर समाज और परिवार के साथ रहे। समाज की मुख्यधारा में जुडकर वह अच्छे नागरिक बन जाते है। महिला बंदियों को भी मुख्यधारा में जोडने के लिए सरकार द्वारा बहुत से अच्छे कदम उठाये है। विधायक हाटपीपल्या श्री मनोज चौधरी सहित जेल अधिकारी उपस्थित रहे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: mpinfo.org

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here