धरती पर प्राकृतिक घटनाएं होते रहती हैं और ये कभी भयंकर रूप ले लेती हैं जिसका प्रकोप इंसानों को झेलना पड़ता है। सोशल मीडिया पर ऐसे हजारों पोस्ट वायरल होते हैं जो प्राकृतिक नजारों को दिखाते हैं। हाल में ही एक घटना सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। ये घटना ब्राजील के रियो डी जनेरियो में मौजूद जीसस क्राइस्ट के मूर्ती की है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दुनिया के तीसरे सबसे ऊंचे स्टैच्यू रियो डी जनेरियो के जीसस क्राइस्ट पर बिजली गिरी और यह अद्भुत नजारा कैमरे में कैद हो गया। अब सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो रही है। इसे देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
मीडिया सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार, ब्राजील में जीसस क्राइस्ट के ऐतिहासिक स्टैच्यू पर बिजली गिरने की घटना सामने आई है। जीसस के 100 फीट ऊंची मूर्ति पर आसमान से सीधे बिजली गिरी। इस घटना को कैमरे में कैद कर लिया गया। वहीं, अब कैमरे में कैद तस्वीरें सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रही हैं। बताया जा रहा है कि बीते शुक्रवार को ब्राजील के तट पर इस घटनाक्रम को कैमरे में कैद किया गया था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें