जूली टर्नर को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने उत्तर कोरिया में मानवाधिकारों के लिए विशेष दूत नियुक्त किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति निवास व्हाइट हाउस की तरफ से कहा गया है कि उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार कार्यक्रम के विरोध के प्रयासों के साथ मानवाधिकारों के मुद्दे का तालमेल कैसे बैठे इस बात पर बहस के बीच यह पद 2017 से रिक्त था। लंबे समय से जूली टर्नर राजनयिक हैं तथा फिलहाल पूर्वी एशिया और प्रशांत कार्यालय की ब्यूरो ऑफ डेमोक्रेसी में निदेशक हैं। वे कोरियाई भाषा बोलती हैं तथा इससे पूर्व में उत्तर कोरियाई मानवाधिकारों के संबंध में दूत के कार्यालय में विशेष सहायक के रूप में काम कर चुकी हैं। जो बाइडन ने 2021 में कार्यभार संभालने के बाद कथित तौर पर संकल्प लिया था कि मानवाधिकार उनकी विदेश नीति के केंद्र में होंगे, किंतु उत्तर कोरिया से संबंधित यह पद रिक्त था।
Courtesy & Image source : newsonair.gov.in
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #America
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें