जैकलीन फर्नांडिस को बड़ी राहत, 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत

0
210

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 200 करोड़ के ठगी मामले में जैकलीन फर्नाडीज से लगातार पूछताछ हो रही है। इन सभी पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने भी दावा कर दिया कि जैकलीन का सुकेश चंद्रशेकर के साथ कनेक्शन है, जिसके बाद अभिनेत्री जैकलीन पटियाला हाउस कोर्ट पहुंच गई हैं। मीडिया की माने तो, पटियाला हाउस कोर्ट में जैकलीन के वकील ने उनके लिए जमानत याचिका दायर की है। जैकलीन के वकील के अनुरोध पर कोर्ट ने जैकलीन को 50 हजार रुपये के मुचलके पर अंतरिम जमानत दे दी।

मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को 200 करोड़ के ठगी मामले में बड़ी राहत मिल गई है। एक्ट्रेस को पटियाला हाउस कोर्ट से 50 हजार के निजी मुचकले पर जमानत मिली है। ज्ञात हो कि, हाल ही में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने एक्ट्रेस से करीबन 15 घंटे तक पूछताछ भी की थी। ईडी से हुई पूछताछ के बाद ये दावा और पुख्ता हो गया कि सुकेश और जैकलीन का कनेक्शन है, जिसके बाद पटियाला कोर्ट को भी मामले में दखल देना पड़ा और जैकलीन को कोर्ट में पेश होने के लिए समन भेजा गया। जिसके बाद जैकलीन आज कोर्ट में पेश हुई थीं।

मीडिया में आई खबर के अनुसार, 17 अगस्त को ईडी ने चार्जशीट दाखिल की था जिसमें जैकलीन को भी 200 करोड़ के वसूली केस में आरोपी पाया है। जिसके बाद से जैकलीन की मुश्किलें बढ़ गई थीं। चूँकि अब कोर्ट की तरफ से जैकलीन को राहत मिल गई है। उन्हें अंतरिम जमानत दे दी गई है।

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here