मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,लिवरपूल में आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में भारत की जैस्मिन लेंबोरिया ने महिला 57 किग्रा वर्ग में ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीतकर नया इतिहास रच दिया। जैस्मिन ने फाइनल में पोलैंड की जूलिया सेरेमेटा को 4-1 से मात दी। 24 साल की जैस्मिन का मुकाबला शुरुआत में दबावभरा रहा, क्योंकि पोलैंड की मुक्केबाज को स्थानीय फैंस का जबरदस्त हौसला मिल रहा था। लेकिन दूसरे राउंड से भारतीय मुक्केबाज ने शानदार वापसी की और अपनी लंबी पहुंच व तेज काउंटर पंचिंग के दम पर मैच पर नियंत्रण बना लिया। इसके बाद उन्होंने बढ़त नहीं गंवाई और भारत को इस टूर्नामेंट का पहला गोल्ड दिला दिया।
आप को बता दे , भारत की झोली में एक और पदक तब आया जब नूपुर ने 80+ किग्रा भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीता। हालांकि फाइनल में पोलैंड की अगाता काजमार्स्का ने कड़ा मुकाबला देते हुए नूपुर को 3-2 से हराया। मुकाबले में नूपुर ने अपने कद का फायदा उठाने की कोशिश की, लेकिन काजमार्स्का ने नजदीकी मुक्केबाजी से बाजी मार ली और आखिरी पल में पंच लगाकर गोल्ड मेडल जीता। वहीं पूजा रानी ने इंग्लैंड की एमिली एस्क्विथ के खिलाफ जबरदस्त सेमीफाइनल खेलते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। इस बार भारत का अभियान ऐतिहासिक रहा क्योंकि पहली बार तीन भारतीय महिला मुक्केबा- मिनाक्षी (48 किग्रा), जैस्मिन (57 किग्रा) और नूपुर (80 किग्रा) फाइनल में पहुंचीं। तीन पदकों के साथ भारत ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया।
Image source: ANI
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें