जॉन अब्राहम की फिल्म ‘तेहरान’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

0
43
जॉन अब्राहम की फिल्म 'तेहरान' का ट्रेलर हुआ रिलीज

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जॉन अब्राहम एक्शन करें और फैंस सीटी न बजाए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। द डिप्लोमेट के बाद एक बार फिर से अभिनेता फुल ऑन एक्शन अवतार में नजर आए। उनकी फिल्म ‘तेहरान’ से जॉन का फर्स्ट लुक सामने आया था, जोकि काफी इंटेंस था। अब उसके बाद फाइनली उनकी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, तेहरान के ट्रेलर की शुरुआत होती है 13 फरवरी 2012 से, जहां दिल्ली के औरंगजेब रोड पर एक बम ब्लास्ट होता है और ऐसा एक नहीं, बल्कि तीन अलग-अलग कंट्रीज में होता है। जिसे आतंकियों की साजिश बताया जाता है और मामले को सोल्व करने की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस के राजीव कुमार को सौंपी जाती है। हालांकि, दूसरी तरफ देश की इस प्रॉब्लम को कुछ लोग एडवांटेज बनाना चाहते हैं। इसके बाद ट्रेलर में जॉन अब्राहम की धांसू एंट्री दिखाई गई है, जिसमें उनके दमदार डायलॉग है। इस ट्रेलर में सबसे दमदार 2 डायलॉग हैं, पहला ‘सोल्जर जब सोल्जर को मारता है, तो वो देश की बात होती है, लेकिन जब आतंकी किसी मासूम को मारता है, तो वह पर्सनल होता है’। इसमें दूसरा डायलॉग ये है कि, ‘अब माफी नहीं मिलेगी’। अपने देश के दुश्मनों को ढूंढने निकले राजीव की जिंदगी में टर्निंग प्वाइंट तब आता है, जब ईरान उसे मारने की साजिश रचता है, इजरायल उसका साथ बीच राह में छोड़ देता है और इंडिया उसे त्याग देता है। 2 मिनट 39 सेकंड के इस ट्रेलर से आप एक मिनट भी नजरें नहीं हटा पाएंगे। कुछ ही घंटे पहले आई इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर देख सकते हैं। कुछ ही घंटों में मूवी के ट्रेलर को 9 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं, जो हर घंटे बढ़ रहे हैं। इस फिल्म के छोटी सी झलक ने फैंस की उत्सुकता को दोगुना कर दिया है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here