अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को यूक्रेन की औचक यात्रा की भनक किसी को नहीं लगने दी थी। हालांकि उन्होंने इसके लिए गुप्त प्लानिंग की थी। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अमेरिका से यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचने के लिए जो बाइडन ने करीब 23 घंटे का सफर किया। इस दौरान उन्होंने 10 घंटे तक ट्रेन से यात्रा की। मगर इसकी जानकारी किसी को नहीं होने दी।
मीडिया सूत्रों की माने तो, यूक्रेन यात्रा के समय जो बाइडेन के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुविलियान के अलावा कुछ ही लोग थे। मामूली सुरक्षा के बीच बाइडेन की यात्रा के दौरान 2 पत्रकार भी शामिल थे। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के एक साल पूरे होने जा रहे हैं। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार (20 फरवरी) को अचानक यूक्रेन का दौरा कर सबको चौंका दिया। मीडिया के अनुसार, बाइडेन की यूक्रेन यात्रा को लेकर किसी को भी भनक नहीं थी। किसी को कोई जानकारी नहीं थी कि अमेरिकी राष्ट्रपति इस तरह से अचानक कीव पहुंचेंगे।
Image Source : India TV Hindi
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें