मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के पहले दिन छह नई वैश्विक विकास पहलों का प्रस्ताव रखा। इन पहलों में वैश्विक पारंपरिक ज्ञान भंडार की स्थापना, अफ्रीका कौशल गुणक कार्यक्रम, वैश्विक स्वास्थ्य सेवा प्रतिक्रिया दल, मादक पदार्थों और आतंकवाद के गठजोड़ का मुकाबला करने की पहल, ओपन सैटेलाइट डेटा पार्टनरशिप और महत्वपूर्ण खनिज परिपत्र पहल शामिल हैं।
आप को बता दे, प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों सत्रों में भारत के समावेशी, सतत आर्थिक विकास और विश्व की चुनौतियों पर भारत की प्रतिबद्धता को उजागर किया। उन्होंने बताया कि इन पहलों के जरिए वैश्विक विकास के लिए भारत का समग्र दृष्टिकोण प्रस्तुत होता है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सहयोग के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि भारत जलवायु परिवर्तन, खाद्य सुरक्षा, समुद्री सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। इसके अलावा, उन्होंने जी-20 के सदस्य देशों से आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्य समूह का समर्थन करने और वैश्विक खाद्य सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सामूहिक कार्रवाई करने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री ने भारत की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना, व्यापक फसल बीमा योजना और पोषण कार्यक्रमों के द्वारा चुनौतियों से निपटने के प्रयासों को भी रेखांकित किया।
Image source: ANI
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi



