धनबाद के झरिया कोयलांचल में बीसीसीएल की एक कोयला खदान के धंस जाने से चोरी-छिपे कोयला निकाल रहे करीब डेढ़ दर्जन लोग दब गए। मीडिया की माने तो, इनमें से 3 लोगों की मौत की सूचना है, जबकि 14-15 लोग घायल हो गए। यह हादसा भौरा नामक जगह पर स्थित खदान में आज हुआ। इस खदान में देवप्रभा नामक आउटसोर्सिंग कंपनी खनन करवाती है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, झरिया के भौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भौरा में अवैध खनन के दौरान चाल धस गई, जिसमें दर्जनों लोग दब गए। भौरा थाना व स्थानीय लोगों को मिली। जिसके बाद आनन फानन में स्थानीय लोगों ने मलबे से दबे लोगों को बाहर निकाला और इलाज के लिए पास के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया वहीं, स्थानीय लोगों ने कहा कि चाल धसने से तीन लोगों को मौत हुई। घटना में एक 25 वर्षीय युवक एक महिला और एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। पनिया प्रशासन घटनास्थल पहुंचकर जांच में जुट गई है। मौके पर पहुंचे जोरापोखर इंस्पेक्टर ने कहा कि अवैध खनन में कई लोगों के दबे होने की सूचना मिली है। मामले की जांच की जा रही है।स्थानीय लोगों ने कहा कि 14 से 15 लोगों के दबे होने की बात कही जा रही है। 5 लोगों को अस्पताल भेजा गया है। कहीं ना कहीं भी शिष्य की लापरवाही के कारण यह घटना घटी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें