झारखंड चुनाव 2024: टुंडी विधानसभा सीट के लिए बीजेपी ने किया उम्मीदवार का ऐलान, आजसू-जेडीयू को लगा झटका

0
21
झारखंड चुनाव 2024: टुंडी विधानसभा सीट के लिए बीजेपी ने किया उम्मीदवार का ऐलान, आजसू-जेडीयू को लगा झटका
(Representative Image))

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लंबे समय तक होल्ड पर रखने के बाद भाजपा ने आखिरकार टुंडी विधानसभा सीट से अपने प्रत्याशी की घोषणा सोमवार को कर दी। पार्टी ने तोपचांची से जिला परिषद सदस्य विकास कुमार महतो को इस सीट पर चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया है। भाजपा ने यह सीट न तो आजसू पार्टी को दिया और न ही जदयू को। दोनों दल इस सीट को लेकर दावा कर रहे थे। आजसू पार्टी 10 सीटों के अलावा टुंडी सीट को लेकर भी भाजपा पर दबाव बनाए हुई थी। बताया जाता है कि पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो सिल्ली विधानसभा सीट के अलावा इस सीट से भी चुनाव लड़ना चाहते थे। इसपर भाजपा तैयार नहीं हुई। अब एनडीए गठबंधन के तहत 10 सीटों पर ही आजसू के प्रत्याशी होंगे।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इधर, जदयू को इंतजार था कि यह सीट उसे मिल सकती है। राज्यसभा सदस्य सह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो का कहना था कि भाजपा ने इस सीट पर अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। ऐसे में जमशेदपुर पश्चिमी तथा तमाड़ के अलावा कम से कम यह सीट उनकी पार्टी को जरूर मिलेगी। बताते चलें कि खीरू महतो ने जिन 11 सीटों पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व को सौंपा था, उनमें जमशेदपुर पश्चिमी और तमाड़ नहीं था। सरयू राय और राजा पीटर के जदयू में सम्मिलित किए जाने के बाद दोनों सीटें पार्टी को मिली।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here