झारखंड चुनाव के बीच बीजेपी का बड़ा एक्शन, पार्टी से 30 नेताओं को निकाला

0
18
झारखंड चुनाव 2024: टुंडी विधानसभा सीट के लिए बीजेपी ने किया उम्मीदवार का ऐलान, आजसू-जेडीयू को लगा झटका
(Representative Image))

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने झारखंड में अलग-अलग सीटों पर अपने प्रत्याशियों के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे 30 नेताओं को मंगलवार को निष्कासित कर दिया. बीजेपी के सभी बागी नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है. बयान में कहा गया है, ‘बीजेपी की नीतियों का उल्लंघन करके अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ नामांकन दाखिल करने और चुनाव लड़ने के कारण 30 नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.’ पार्टी से निकाले गए नेताओं में चंद्रमा कुमारी (पलामी),  कुमकुम देवी (हजारीबाग), जूली देवी (दुमका), बलवंत सिंह (लातेहार), अरविंद सिंह (खरस्वां),  बांके बिहारी (हजारीबाग), चितरंजन साव (बोकारो) और हजारी प्रसाद साहू शामिल हैं. झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए 13 और 20 नवंबर को दो चरण में मतदान होगा. मतगणना 23 नवंबर को होगी.

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वहीं कांग्रेस ने भी तीन बागी नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया है. मुनेश्वर उरांव लातेहार से, इसराफिल अंसारी को गोमिया से और देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह पांकी से पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे, उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने का फैसला लिया गया है. कई सीटों पर अपने ही एनडीए और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों की चुनौती बढ़ाते दिख रहे हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के खिलाफ मसलन धनवर सीट पर झामुमो और सीपीआई-ML दोनों ने ही अपने प्रत्याशी उतारे हैं. JMM ने निजामुद्दीन अंसारी और सीपीआई-ML ने राजकुमार यादव को टिकट दिया है. यहां इंडिया गठबंधन का वोट बंटने की संभावना है. इसी तरह पलामू की बिश्रामपुर सीट पर कांग्रेस और आरजेड़ी आमने-सामने है. इसके अलावा छतरपुर सीट पर भी दोनों दलों के उम्मीदवार मैदान में हैं. अपने सहयोगी दलों के उम्मीदवार ही अपनों का खेल खराब कर सकते हैं.

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here