झारखंड : नक्सलियों ने पंचायत भवन को बम से उड़ाया

0
220

झारखंड में नक्सलियों का आतंक कम होता दिखाई नहीं दे रहा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अब नक्सलियों ने गोईलकेरा थाना क्षेत्र के कदमडिहा पंचायत में पंचायत भवन को बम से उड़ा दिया है। झारखंड में नक्सलियों ने अपनी जबरदस्त उपस्थिति दर्ज कराई है। जहां लगातार नक्सलियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन के बाद अचानक चाईबासा जिले के चक्रधरपुर जैसे सबसे आबादी वाले शहरी क्षेत्र से सटे गोइलकेरा थाना क्षेत्र के कदमडीहा में मौजूद पंचायत भवन में आईईडी विस्फोट कर भवन के परखच्चे उड़ा दिए। पंचायत के दरवाजे पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नाम लेकर नक्सलियों ने अपनी मांग रखी है।

मीडिया सूत्रों की माने तो, झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के चाईबासा के नक्‍सल प्रभावित गोइलकेरा थाना क्षेत्र स्थित कदमडीहा पंचायत को नक्‍सलियों ने बम से उड़ा दिया है। गोइलकेरा प्रखंड के कदमडीहा पंचायत के गितिलपी गांव स्थित पंचायत भवन को बम से उड़ाने की घटना को नक्‍सलियों ने गुरुवार देर रात का करीब एक बजे अंजाम दिया है। गौरतलब है कि प्रखंड मुख्यालय से कदमडीहा पंचायत भवन की दूरी लगभग 25 किमी है।

Image Source : Dainik Jagran

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here