मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूर्वी सिंहभूम जिले के जादूगोड़ा थाना क्षेत्र स्वासपुर के सीआरपीएफ कैंप में ट्रेनिंग कर रहे छह लोगों का डोमिसाइल प्रमाण जांच में फर्जी पाया गया है। इस मामले में कैंप के डिप्टी कमांडेंट विक्की पांडेय ने जादूगोड़ा थाने में सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसकी जांच जादूगोड़ा थाने की पुलिस कर रही है। घटना 21 जनवरी 2025 से 5 फरवरी 2025 के बीच की है। आरोपितों में ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के बीरामित्रपुर के बलियापोस के हाथीबाड़ी निवासी मनीष कुमार, सचिन राज और शिकेष साह, सुंदरगढ़ जिले के सुरदा ग्राम निवासी विकास कुमार, टेटेकेले ग्राम के बिटुटू कुमार और राउरकेला के सरला मार्केट के मेहताब रोड निवासी मनु कुमार है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को शिकायत में बताया गया कि बहाली प्रक्रिया होने के बाद ट्रेनिंग शुरू होती है। बहाली में सफल अभ्यर्थी जो प्रमाण पत्र देते हैं, उसकी विभागीय रूप से जांच होती है। डोमिसाइल प्रमाण पत्र जांच में फर्जी पाया गया। आरोपितों का पता और घर अलग-अलग जगह पर मिला। डिप्टी कमांडेंट ने बताया कि मामले की मॉनिटरिंग मुख्यालय से हो रही है। वहां से रिपोर्ट आते ही पूरी जानकारी उपलब्ध करवा दी जाएगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें