झारखंड में साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से पिछले चार-पांच दिनों से कई जिलों में अच्छी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच-छह दिनों तक राज्य में मानसून के एक्टिव रहने की संभावना है। राज्य में पिछले 24 घंटे में लगभग सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। 30 सितंबर तक राज्यभर में बारिश की संभावना है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य में मौसम विभाग ने आज और कल (25 और 26 सितंबर) के लिए अलर्ट जारी किया है। इस दौरान लोगों को वज्रपात से सावधान रहने की अपील की है। 27-28 सितंबर को उत्तर पश्चिमी, दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। वहीं 29 और 30 सितंबर को भी राज्य में कई स्थानों पर बारिश के आसार है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें