झारखंड में आज होगी भाजपा और कांग्रेस विधायक दल की बैठक

0
98
झारखंड में आज होगी भाजपा और कांग्रेस विधायक दल की बैठक

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बजट सत्र की तैयारियों के लिए भाजपा विधायक दल की बैठक रविवार को होगी। प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सरकार के सदन में घेरने की रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में सभी विधायक, प्रदेश संगठन महामंत्री और पार्टी के पदाधिकारी भी शामिल होंगे। हाल के दिनों में जैक बोर्ड के पेपर लीक होने के मामले को भाजपा विधायक सदन में गंभीरता से उठाएंगे। इसके अलावा मंइयां सम्मान योजना की राशि महिलाओं के खाते में नियमित नहीं जाने का मुद्दा भी सदन में उठाया जाएगा। भाजपा ने अभी विधायक दल के नेता का चुनाव नहीं किया है। ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ही पार्टी की तरफ से विपक्षी आवाज प्रमुखता से उठाएंगे। भाजपा विधायकों के सामने सदन में नेता के बिना ही जोरदार विपक्ष की भूमिका निभाने की चुनौती बजट सत्र में होगी। केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से भाजपा विधायक दल के नेता चयन की तिथि अभी तय नहीं की गई है। लेकिन लंबे चलने वाले बजट सत्र के बीच में भी विधायक दल के नेता का नाम घोषित किया जा सकता है। प्रदेश संगठन प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी भी मार्च के दूसरे सप्ताह में रांची आने वाले हैं। उनके आने पर विधायक दल के नेता चुनने की प्रक्रिया प्रारंभ हो सकती है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उधर, सोमवार से झारखंड विधानसभा के बजट सत्र को सफल बनाने की तैयारियों में कांग्रेस जुट गई है। रविवार को इसकी तैयारियों को लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक 11.30 बजे रांची परिसदन में बुलाई गई है। इसके पूर्व 10.30 बजे बोर्ड निगम के अध्यक्ष एवं सदस्यों की बैठक भी होगी। उक्त जानकारी देते हुए कांग्रेस मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने बताया कि विधायक दल की बैठक में पार्टी के सभी विधायकों के साथ-साथ तमाम मंत्री, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के.राजू, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश आदि सीनियर नेता मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। बाद में दोपहर दो बजे से कांग्रेस अग्रणी मोर्चा की बैठक आयोजित की गई है। राकेश सिन्हा ने बताया कि आगामी विधानसभा सत्र में विपक्ष की ओर से तैयार हंगामा करने की योजना को देखते हुए कांग्रेस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी पूरी कारगर रणनीति प्रदेश प्रभारी के. राजू के नेतृत्व में बनाएगी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here