झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से शुरू होगा। इस सत्र में छह कार्य दिवस होंगे और यह सत्र पांच अगस्त तक चलेगा। सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। इसके बाद सत्र के पहले दिन शोक प्रस्ताव रखे जाएंगे । विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2022-23 का पहला पूरक बजट पहली अगस्त को प्रस्तुत किया जाएगा। प्रश्न काल, पूरक बजट पर बहस और मतदान दो अगस्त को कराया जाएगा। इसी दिन विनियोग विधेयक भी प्रस्तुत किया जाएगा। इस सत्र में अन्य महत्वपूर्ण विधेयक तीन से पांच अगस्त के बीच प्रस्तुत किए जाएंगे ।
courtesy newsonair