टाटा पंच EV कार भारत में हुई लॉन्च

0
117

वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार टाटा पंच EV को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी ने 21,000 रुपये की टोकन राशि पर इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी। इस गाड़ी को 5 वेरिएंट- स्मार्ट, स्मार्ट+, एडवेंचर, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड+ में उतारा गया है। इसमें 5 ड्यूल-टोन और 4 मोनो-टोन रंगों का विकल्प दिया गया है। टाटा पंच EV के लुक की बात करें तो इसमें स्लिम LED हेडलाइट्स, एक बंद ग्रिल, नए अलॉय व्हील, कनेक्टेड LED टेललाइट्स और सामने की तरफ कनेक्टेड LED DRLs दिए गए हैं। इसे कंपनी के जनरेशन-2 प्योर EV प्लेटफॉर्म ACTI-EV पर बनाया गया है। इस गाड़ी को मस्कुलर बोनट के साथ प्रीमियम लुक मिला है। इसमें हाल ही में लॉन्च हुई टाटा नेक्सन EV फेसलिफ्ट के फ्रंट डिजाइन की झलक देखने को मिलती है।

मीडिया की माने तो, टाटा पंच EV को 2 बैटरी पैक के विकल्प में लॉन्च किया गया है। इसमें पहला 25kWh और दूसरा 35kWh बैटरी पैक का विकल्प है, जो क्रमशः 315 किलोमीटर प्रति चार्ज और 421 किलोमीटर प्रति चार्ज का रेंज देने में सक्षम हैं। इसमें 90KW और 60 KW इलेक्ट्रिक मोटर का विकल्प भी दिया गया है। साथ ही इसमें फास्ट चार्जर के सपोर्ट के साथ 7.2 किलोवाट फास्ट होम चार्जर सहित 2 चार्जिंग विकल्प दिए गए हैं।

टाटा पंच EV में आरामदायक 5-सीटर केबिन दिया गया है। इस गाड़ी में बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा, टाटा लोगो के साथ ट्विन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस चार्जर, सनरूफ, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर और 360-डिग्री कैमरा भी है। सुरक्षा के लिए इस गाड़ी में 6 एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल असिस्ट और ESC जैसे फीचर्स दिए गए हैं। टाटा पंच EV 10.99 लाख रुपये के शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसमें लॉन्ग रेंज मॉडल की कीमत 14.49 लाख रुपये है। देश में इस गाड़ी का मुकाबला महिंद्रा XUV400 से होगा।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here