डांसर सपना चौधरी ने कोर्ट में किया सरेंडर

0
294

मशहूर डांसर सपना चौधरी ने सोमवार को लखनऊ की एसीजेएम कोर्ट में सरेंडर किया। धोखाधड़ी के एक मामले में अदालत ने उनके खिलाफ गैर ज़मानती वारंट जारी किया था, जिसके बाद आज वो कोर्ट पहुंचीं थीं। मीडिया सूत्रों से आई खबरों के अनुसार, सरेंडर करने के कुछ देर बाद ही कोर्ट ने सपना चौधरी का वारंट वापस ले लिया। कोर्ट ने उन्हें कस्टडी से मुक्त भी कर दिया। कोर्ट ने सपना चौधरी का वारंट इस शर्त पर खत्म किया है कि कोर्ट की सुनवाई में वो पेश होकर सहयोग करेंगी। मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, सपना चौधरी पर आरोप है कि उन्होंने डांस शो के लिए पैसा तो लिया लेकिन वो शो के लिए नहीं पहुंचीं। इस मामले में मेकर्स ने सपना के खिोलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए लखनऊ स्थित आशियाना थाना में मामला दर्ज करवाया था।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला साल 2018 का है। 13 अक्टूबर 2018 को दोपहर तीन बजे से रात 10 बजे तक स्मृति उपवन में सपना चौधरी और अन्य का कार्यक्रम था, जिसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट 300 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से बिके थे। इस कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों की संख्या में टिकट लेकर लोग मौजूद थे, लेकिन सपना चौधरी रात 10 बजे तक नहीं आईं।

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here