मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कैंसर और डायबिटीज सहित कई बीमारियों के उपचार में इस्तेमाल होने वाली दवाओं के दाम में कटौती की गई है। सरकार ने आम जनता को राहत देने के लिए कई गंभीर बीमारियों के दाम में लगभग 40 फीसदी तक की कटौती कर दी है। मीडिया की माने तो, कैंसर जैसी बीमारी के इलाज में लोगों की अधिकतर जमा पूंजी खत्म हो जाती है। कैंसर, डायबिटीज और हार्ट जैसी बीमारी की दवाईयां काफी महंगी आती हैं, जिसे कई बार लोग नहीं खरीद पाते हैं। इसका परिणाम यह होता है कि बीमारी का इलाज सही से नहीं हो पाता है। ऐसे ही लोगों का सोचकर सरकार ने इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस फैसले के बाद कई गंभीर बीमारियों की दवाईयां अब किफायती दामों में उपलब्ध होगी।
मीडिया सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, सरकार ने कैंसर, डायबिटीज, बुखार और हेपेटाइटिस सहित कई गंभीर बीमारियों के इलाज में काम आने वाली दवाओं की कीमत देश में 40 प्रतिशत तक कम कर दीं हैं। ऐसा सरकार की आवश्यक दवाओं की सूची में शामिल करीबन 119 दवाओं की अधिकतम कीमत तय करने के कारण हुआ है। सरकार का इरादा आने वाले समय में एनएलईएम में शामिल कुछ और दवाओं की अधिकतम कीमतें तय करने का है। मीडिया की माने तो, बुखार में काम आने वाली दवा पैरासिटामोल के दाम अब 12 फीसदी कम हो गए हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें