डिजिटल उत्तराखंड बनेगा गुड गवर्नेंस का मॉडल, सीएम धामी बोले- नागरिकों को मिलेगी पारदर्शी सेवाएं

0
325
डिजिटल उत्तराखंड बनेगा गुड गवर्नेंस का मॉडल, सीएम धामी बोले- नागरिकों को मिलेगी पारदर्शी सेवाएं

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डिजिटल उत्तराखंड प्लेटफार्म को गुड गवर्नेंस की दिशा में महत्वपूर्ण गेमचेंजर पहल बताया है। उन्होंने कहा कि इस एकीकृत प्लेटफार्म के माध्यम से नागरिक सेवाओं की सरल, सुविधाजनक और पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी विभागों को इसे सफल बनाने के लिए तत्परता से कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने डिजिटल उत्तराखंड प्लेटफार्म के क्रियान्वयन की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य को डिजिटल युग की मुख्यधारा में लाने की दिशा में इस पहल से प्रणाली को पारदर्शी और प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी। इससे नागरिकों तक संवाद और सेवाओं के वितरण के तरीके में भी क्रांतिकारी बदलाव हो सकेगा। उन्होंने कहा कि इस प्लेटफार्म को सुगम, सुविधाजनक और सुरक्षित बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक में सचिव सूचना प्रौद्योगिकी नितेश झा ने बताया कि डिजिटल उत्तराखंड प्लेटफार्म को राज्य की सभी योजनाओं के त्वरित एक्सप्रेस लिंक तथा सेवाओं के लिए डिजिटल सिंगल एक्सेस प्वाइंट के रूप में विकसित किया जा रहा है। इससे डाटा आधारित प्रशासन और कार्यक्षमता व दक्षता में अपेक्षित सुधार कर नागरिक सेवाओं के वितरण एवं योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। बैठक में अवस्थापना अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष विश्वास डाबर, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, आर मीनाक्षी सुंदरम, सचिव श्रीधर बाबू अद्दांकी व निदेशक आइटीडीए गौरव कुमार व सीपीपीजीजी के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज पंत एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here