मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुए रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने आज 67 हज़ार करोड़ रुपये के विभिन्न प्रस्तावों को मंजूरी दी। भारतीय सेना के लिए, इन्फैंट्री फाइटिंग व्हीकल बीएमपी के लिए थर्मल इमेजर आधारित ड्राइवर नाइट साइट की खरीद के लिए आवश्यकता स्वीकृति दी गई। इससे बीएमपी की रात में चलाने की क्षमता बढ़ेगी और मशीनीकृत इन्फैंट्री को अधिक गतिशीलता एवं परिचालनिक बढ़त मिलेगी। भारतीय नौसेना के लिए, कॉम्पैक्ट ऑटोनॉमस सरफेस क्राफ्ट, ब्रह्मोस फायर कंट्रोल सिस्टम और लॉन्चर्स तथा बाराक-1 प्वाइंट डिफेंस मिसाइल सिस्टम के उन्नयन की खरीद के लिए आवश्यकता स्वीकृति दी गई। कॉम्पैक्ट ऑटोनॉमस सरफेस क्राफ्ट की खरीद से नौसेना को पनडुब्बी रोधी अभियानों में खतरों की पहचान, वर्गीकरण और निराकरण की क्षमता मिलेगी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारतीय वायुसेना के लिए, माउंटेन रडार्स की खरीद और सक्ष्म (SAKSHAM) एवं स्पाइडर (SPYDER) हथियार प्रणाली के उन्नयन की आवश्यकता स्वीकृति दी गई। माउंटेन रडार्स की खरीद से पर्वतीय क्षेत्रों में सीमाओं के साथ-साथ और पार वायु निगरानी क्षमता बढ़ेगी। सक्ष्म और स्पाइडर सिस्टम को समेकित वायु कमान और नियंत्रण प्रणाली (IACCS) के साथ जोड़ने से वायु रक्षा क्षमता में वृद्धि होगी। तीनों सेनाओं के लिए मीडियम एल्टीट्यूड लॉन्ग एंड्यूरेंस (MALE) रिमोटली पायलटेड एयरक्राफ्ट (RPA) की खरीद के लिए भी आवश्यकता स्वीकृति दी गई। प्रस्तावित MALE RPA कई तरह के पेलोड और हथियार ले जाने और लंबी दूरी तक दीर्घकालिक अभियानों हेतु संचालन में सक्षम होंगे। ये सशस्त्र बलों की चौबीसों घंटे निगरानी और युद्ध क्षमता को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएंगे। डीएसी ने सी-17 और सी-130जे बेड़े के रखरखाव तथा एस-400 लंबी दूरी की वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली के व्यापक वार्षिक रखरखाव अनुबंध के लिए भी आवश्यकता की स्वीकृति दी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें