डॉ. एम श्रीनिवास बने AIIMS के नए निदेशक

0
279

नई दिल्ली : डॉ एम श्रीनिवास एम्स नई दिल्ली के नए डायरेक्टर बने हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली अप्वॉइंटमेंट्स कमेटी ऑफ दि कैबिनेट ने डॉ श्रीनिवास को AIIMS Delhi का नया निदेशक नियुक्त किया है। मीडिया की माने तो, इससे पहले डॉ रणदीप गुलेरिया एम्स दिल्ली के निदेशक थे। डॉ गुलेरिया का कार्यकाल आज 23 सितंबर 2022 को खत्म हो चुका है। अब देश के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का दारोमदार Dr M Srinivas पर होगा। मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली के निदेशक पद पर डॉ. एम श्रीनिवास की नियुक्ति हो गई है। नए निदेशक को लेकर कई नामों पर चर्चा हो रही थी। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, डॉ. एम श्रीनिवास वर्तमान में हैदराबाद में बतौर कर्मचारी राज्य बीमा कंपनी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के डीन की जिम्‍मेदारी संभाल रहे हैं। उन्‍हें पांच साल के लिए नियुक्‍त किया गया है। इस संबंध में अंडर सेक्रेटरी डीओपीटी ने आदेश जारी किए हैं।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here