कहा जाता है कि गुस्सा बर्बादी की निशानी होता है। गुस्सा आने पर व्यक्ति हमेशा नुकसान का काम ही करता है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तमिलनाडू के चेन्नई के कांचीपुरम से ऐसी ही एक खबर आई है। जहां गुस्से में आकर एक डॉक्टर ने अपनी लगभग 50 लाख की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने बताया कि यह घटना रात करीब नौ बजे खुले मैदान में हुई है। पुलिस ने कहा कि धर्मपुरी के रहने वाले कविन ने पिछले साल कांचीपुरम के एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है और वह एक प्राइवेट हॉस्पिटल में काम करता है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, तमिलनाडु के कांचीपुरम में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां ल़ॉन्ग ड्राइव पर निकले एक गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। 28 वर्षीय डॉक्टर बॉयफ्रेंड ने बीच रास्ते में ही अपनी मर्सिडीज बेंज कार रोकी और उतरकर उसमें आग लगा दी। मर्सिडीज बेंच की कीमत लगभग 50 लाख रुपये की थी। मीडिया सूत्रों के अनुसार, कार में आग लगने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। इधर कार जलती रही और दोनों के बीच और झगड़ा बढ़ गया। इस बीच स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों के थाने ले आई। यहां पर डॉक्टर को थाने से बाद में जमानत पर छोड़ा गया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें