रणबीर कपूर और आलिया भट्ट निर्देशित ब्रह्मास्त्र पार्ट-1: शिवा, साल 2022 की उन फिल्मों में शामिल है, जिन्होंने 200 करोड़ क्लब में एंट्री ली। अगर, वर्ल्डवाइड कलेक्शंस की बात करें तो 400 करोड़ से अधिक जमा किये और अब ब्रह्मास्त्र एक नई मंजिल की तरफ चल पड़ी है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म ताइवान में रिलीज होने जा रही है। मीडिया की माने तो, इस देश में आइमैक्स में रिलीज होने वाली ब्रह्मास्त्र पहली भारतीय फिल्म है।
मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। फिल्म को रिलीज से पहले जहां बायकॉट का सामना करना पड़ा, तो बाद में दर्शकों की ओर से अच्छा रिस्पांस मिला था। इतना ही नहीं ओटीटी पर रिलीज होने के बाद भी अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को पसंद किया गया था। वहीं, अब यह फिल्म ताइवान में भी धमाल मचाने के लिए तैयार है। यह फैमिली एंटरटेनर ताइवान में आईमैक्स स्क्रीन पर रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म होगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें