ताइवान में आये तीन शक्तिशाली भूकंप से तबाही मच गयी है। भूकंप के कारण सड़कें टूट गई हैं, पुल ध्वस्त हो गया है और ट्रेन पटरियों से उतर गई।
आज यानी रविवार को ताइवान की धरती भूकंप के झटकों से हिलने लगी, बीते 24 घंटों में एक के बाद एक आये 3 भूकंप के झटकों ने ताइवान में तबाही का नजारा दिखाई दिया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को ताइवान में 6.8 तीव्रता का भूकंप आया। इससे कितना नुक़सान हुआ यह तो अभी नहीं पता चला है लेकिन भूकंप के कारण एक इमारत ध्वस्त होने की खबर है। बताया जा रहा है कि इसके मलबे के नीचे 3 लोग दब गये हैं, जिन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है। रविवार को आये इस भूकंप के कारण कई इमारतों के गिरने की खबर है तो वहीं एक यात्री ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से नीचे उतर गये। वहीं राहत और बचाव जोर शोर से जारी है। रविवार को आए भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई, जो शनिवार से इस द्वीपीय देश के दक्षिण पूर्वी हिस्सों में महसूस किए जा रहे दर्जनों झटकों में सबसे शक्तिशाली है। इसी इलाके में शनिवार शाम को 6.4 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया था। ताइवान के केंद्रीय मौसम ब्यूरो ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि सबसे अधिक नुकसान भूकंप के केंद्र के उत्तरी क्षेत्र में हुआ है।