मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अमेरिकी सदन की पूर्व स्पीकर नैंसी पेलोसी धर्मशाला में दलाई लामा से मिलने के लिए हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंच गई हैं ।पेलोसी के साथ 6 सदस्यीय अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल है, जो दलाई लामा से मुलाकात करने भारत आया है। हवाई अड्डे से बाहर निकलते हुए पेलोसी ने कहा, भारत आना बहुत रोमांचक है।
जानकारी के लिए बता दें कि, पेलोसी के अलावा हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी के सदस्य ग्रेगरी डब्ल्य मीक्स, हाउस रूल्स कमेटी के सदस्य जिम मैकगवर्न, इंडो-पैसिफिक पर हाउस फॉरेन अफेयर्स सब-कमेटी के सदस्य अमी बेरा और प्रतिनिधि मैरिएनेट मिलर-मीक्स, निकोल मैलियोटाकिस आध्यात्मिक नेता दलाई लामा से मुलाकात करेंगे। प्रतिनिधिमंडल धर्मशाला की यात्रा करेगा, जहां दलाई लामा निर्वासन में रह रहे हैं। यह मुलाकात ऐसे समय हो रही है, जब दलाई लामा खुद अपने घुटनों का इलाज कराने के लिए अमेरिका जाने की प्लानिंग में थे।
#WATCH | A US delegation including former US House Speaker Nancy Pelosi arrives at Kangra airport, to meet Tibetan spiritual leader Dalai Lama in Dharamshala, Himachal Pradesh.
The delegation is received by officials of the Central Tibetan Administration pic.twitter.com/YBQoYTwasS
— ANI (@ANI) June 18, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें