तुर्की में फिर से आया 4.7 की तीव्रता का भूकंप

0
184
(Representative Image)

तुर्की में भूकंप की विनाशलीला जारी है, फिर से एक बार तुर्की के कहारनमारस के दक्षिण-पूर्व से 24 किमी दक्षिण में 4.7 तीव्रता का भूकंप आया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या करीबन 34 हजार से ज्यादा पहुंच गई है। संयुक्त राष्ट्र ने रविवार को सीरिया के भूकंपग्रस्त क्षेत्रों में बेहद जरूरी सहायता पहुंचाने में हो रही विफलता की निंदा की और साथ ही ये भी चेतावनी दी कि भूकंप से मरने वालों की संख्या 34,800 से अधिक हो सकती है। भूकंप ने तुर्की को पूरी तरह से तबाह कर दिया है और आज भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के इतने घंटे बीत जाने के बाद भी मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने का सिलसिला जारी है। साथ ही मलबे से लगातार शवों के निकाले जाने से मृतकों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है।

मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, तुर्किये और सीरिया में पिछले सोमवार को आए विनाशकारी भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हजार के पार पहुंच गई है। तुर्किये के दस प्रांतों मे भूकंप की वजह से 25 हजार से ज्यादा इमारतें जमींदोज हुई हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, मलबे में अब भी 10 हजार से ज्यादा शव हो सकते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन सहित कई विशेषज्ञ संस्थान भी अनुमान लगा चुके हैं, मृतकों की कुल संख्या 50 हजार से ज्यादा हो सकती है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here